ममता के खिलाफ कार्रवाई करे चुनाव आयोग :भाजपा
नयी दिल्ली : भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मारवाडी समुदाय तथा हिंदी भाषी लोगों को चुनाव के बाद देख लेने की धमकी दी है और इसे देखते हुए उनके विरुद्ध चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के तहत […]
नयी दिल्ली : भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मारवाडी समुदाय तथा हिंदी भाषी लोगों को चुनाव के बाद देख लेने की धमकी दी है और इसे देखते हुए उनके विरुद्ध चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई की जाए.
पार्टी के निर्वाचन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक आर रामकृष्णा ने चुनाव आयोग को दिये पत्र में यह मांग की है.इसमें आरोप लगाया गया है कि ममता ने राज्य में भाजपा के सहयोगी दल गोरखा जन मुक्ति मोर्चा को धमकी दी है कि चुनाव बाद वह उन्हें देख लेंगी. पार्टी ने कहा कि इसके साथ ही उन्होंने मारवाड़ी समुदाय से कहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आयी तो कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ेगी जिससे उनका व्यापार प्रभावित होगा और भाजपा उसकी भरपाई नहीं कर पायेगी.
भाजपा ने आयोग से कहा कि ऐसा करके तृणमूल नेता ने पहाड़ी और व्यापारी दोनों समुदायों को धमकी दी है जो एक मुख्यमंत्री और तृणमूल जैसी बड़ी राजनीतिक पार्टी की नेता के कद के अनुरुप नहीं है. पार्टी ने आयोग से आग्रह किया कि इन दोनों बातों को संज्ञान में लेते हुए वह ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले के तहत कार्रवाई करे.