राष्ट्रपति का पुत्र होने के कारण प्रदर्शन का दबाव बढ जाता है: अभिजीत
जंगीपुर (पश्चिम बंगाल) : जंगीपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत मुखर्जी ने कहा है कि राष्ट्रपति का पुत्र होने के कारण उन पर जनता के प्रतिनिधि के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने का अतिरिक्त दबाव हमेशा रहता है और अपने पिता द्वारा शुरु किए कार्यों को आगे ले जाना उनके लिए एक बडी चुनौती है. अभिजीत […]
जंगीपुर (पश्चिम बंगाल) : जंगीपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत मुखर्जी ने कहा है कि राष्ट्रपति का पुत्र होने के कारण उन पर जनता के प्रतिनिधि के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने का अतिरिक्त दबाव हमेशा रहता है और अपने पिता द्वारा शुरु किए कार्यों को आगे ले जाना उनके लिए एक बडी चुनौती है.
अभिजीत ने कहा, ‘‘ प्रणव मुखर्जी जैसे नेता का पुत्र होने के कारण हमेशा अतिरिक्त दबाव बना रहता है. इसके अपने सकारात्मक और नकारात्मक पहलू हैं, इसकी अपनी चुनौतियां और नुकसान हैं. क्योंकि आप जो कुछ भी करते हैं, आपकी तुलना हमेशा उनसे की जाएगी.’’ 54 वर्षीय अभिजीत ने कहा, ‘‘ लोग मेरी तुलना मेरे पिता से करेंगे. यह नकारात्मक पहलू है और सकारात्मक पहलू यह है कि मुङो किसी परिचय की जरुरत नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र और मुर्शिदाबाद कांग्रेस के गढ हैं. (राज्य कांग्रेस प्रमुख) अधीर रंजन चौधरी की कडी मेहनत के कारण संगठन की स्थिति काफी अच्छी है.’’ अभिजीत ने कहा कि उनके सामने सबसे बडी चुनौती निर्वाचन क्षेत्र में अपने पिता द्वारा शुरु किए गए विकास कार्यों को जारी रखने की होगी.