profilePicture

आडवाणी बोले, मोदी पीएम बनेंगे तो क्रेडिट कांग्रेस को

हुगली : वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में मोदी की लहर है. मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. मोदी प्रधानमंत्री होते हैं, तो इसके लिए कांग्रेस की नीतियां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जिम्मेदार होंगी. आडवाणी गुरुवार को भद्रेश्वर कॉआपरेटिव मैदान में हुगली से भाजपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 7:52 AM
an image

हुगली : वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में मोदी की लहर है. मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. मोदी प्रधानमंत्री होते हैं, तो इसके लिए कांग्रेस की नीतियां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जिम्मेदार होंगी.

आडवाणी गुरुवार को भद्रेश्वर कॉआपरेटिव मैदान में हुगली से भाजपा के उम्मीदवार चंदन मित्रा और श्रीरामपुर से पार्टी प्रत्याशी बप्पी लाहिड़ी के समर्थन में चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत की चुनाव व्यवस्था में परिवर्तन होना चाहिए. फिलहाल चुनाव के समय विभिन्न राजनीतिक दल व जनसभाएं की जाती हैं. इसकी जगह राहुल गांधी व नरेंद्र मोदी के बीच एक साथ बहस का आयोजन किया जाये. उसके बाद जनता जिसे चाहे पसंद करे और अपना वोट दे. उन्होंने धारा 370 का विरोध करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 1950 से देश की राजनीति पर कांग्रेस छायी हुई है. यह पहला चुनाव है, जब परिवर्तन की लहर दिखायी दे रही है. 16वीं लोकसभा में मोदी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की हर जगह प्रशंसा हो रही है, लेकिन इस लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है और न ही आपराधिक तत्वों की कोई जगह है. व्यवस्था भ्रष्टाचार मुक्त होनी चाहिए.

भाजपा में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि 1952 में बंगाल में लोकसभा चुनाव में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दुर्गा प्रसाद बनर्जी व राजस्थान से उमाशंकर त्रिवेदी चुने गये थे. उस समय 30-32 विधायक भी थे. उनमें बंगाल से 10 थे. उन्होंने कहा कि 1947 में देश को स्वतंत्रता तो मिली है, लेकिन गरीबी से मुक्ति नहीं मिली है. यहां के उम्मीदवारों से उन्होंने बातचीत की है. इस इलाके की मूल समस्या बेरोजगारी है तथा बंद कारखाने हैं.

Next Article

Exit mobile version