कोलकाता : पिनकॉन के अधिकारी गिरफ्तार

ठगी का आरोप. िनवेशकों की शिकायत पर राजस्थान पुलिस ने की कार्रवाई देशभर में 105 शाखाएं खोल कर करीब तीन लाख लोगों से 1600 करोड़ वसूलने का आरोप दो बेंगलुरु से, एक आगरा व एक बनारस से गिरफ्तार कोलकाता : करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने पिनकॉन स्प्रिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 8:30 AM

ठगी का आरोप. िनवेशकों की शिकायत पर राजस्थान पुलिस ने की कार्रवाई

देशभर में 105 शाखाएं खोल कर करीब तीन लाख लोगों से 1600 करोड़ वसूलने का आरोप

दो बेंगलुरु से, एक आगरा व एक बनारस से गिरफ्तार

कोलकाता : करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने पिनकॉन स्प्रिट के चेयरमैन मनोरंजन रॉय, कंपनी के निदेशक विनय सिंह को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया

एसओजी के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि इसके अलावा एसओजी की एक टीम कंपनी के अकाउंट्स विभाग के प्रमुख रघु सेट्ठी को बनारस से व एक और निदेशक हरि सिंह को आगरा से गिरफ्तार किया. इस कंपनी ने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेशों के प्रमुख शहरों से तकरीबन 105 शाखाएं खोलकर 1600 करोड़ रुपये की वसूली की है. निवेशकों से यह रकम गैरकानूनी तरीके से ली गयी है.

एसओजी राजस्थान के आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि अकेले राजस्थान में इस कंपनी से ठगी के शिकार हुए लगभग 25 हजार से ज्यादा लोग हैं, जिनसे करीब 56 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की गयी है. राजस्थान में इस ग्रुप की 11 शाखाएं हैं, ​जिन्हें एसओजी ने सील कर दिया है. वहां मिले दस्तावेजों को जब्त कर कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

जांच में यह भी पाया गया कि इस कंपनी ने गत वर्ष नवंबर में नोटबंदी के समय गैर कानूनी तरीके से निवेशकों से 500-1000 रुपये के पुराने नोट लेकर कंपनी में निवेश करवाया. इस मामले में एसओजी के पास पुख्ता सबूत है.

हाल ही में इस कंपनी के खिलाफ मिली शिकायत के बाद से इनके लेनदेन व व्यापार पर नजर रखी जा रही थी. राजस्थान में चार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लेकर एसओजी की टीम तैयार की गयी. इसी टीम ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की. गिरफ्तार अधिकारियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version