हुगली : आग में झुलसी नवविवाहिता
हुगली : परिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर खुद को आग लगा दी. उसे गंभीर हालत में कोलकाता के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना धनियाखाली थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव की है. विवाहिता का नाम प्रियंका दास (19) है. पुलिस ने मामले में उसकी सास […]
हुगली : परिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर खुद को आग लगा दी. उसे गंभीर हालत में कोलकाता के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना धनियाखाली थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव की है. विवाहिता का नाम प्रियंका दास (19) है. पुलिस ने मामले में उसकी सास और पति को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रियंका दास को उसके घर में जलते हुए स्थानीय लोगों ने देखा और दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला.
उसे पहले तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया. वह तारकेश्वर थाना क्षेत्र के कटेरा शिवपुर गांव की रहने वाली है. छह महीने पहले उसकी शादी विकास दास के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न देते थे. हालांकि ससुराल वालों ने इन आरोपों को गलत बताया है.