17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल चेंबर में मतदान होगा आज

आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की वर्ष 2014- 16 की कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव को लेकर रविवार को अंतिम तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव अधिकारी पवन गुटगुटिया ने बताया कि चेंबर चुनाव में 454 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. 43 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. दोपहर दो बजे से शाम […]

आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की वर्ष 2014- 16 की कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव को लेकर रविवार को अंतिम तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव अधिकारी पवन गुटगुटिया ने बताया कि चेंबर चुनाव में 454 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. 43 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. उसी दिन मतगणना होगी. हालांकि रविवार को देर शाम तक चुनाव को लेकर अनिश्चियता का माहौल बना रहा.

मालूम हो कि निवर्तमान अध्यक्ष सुब्रत दत्ता और ओम प्रकाश बागड़िया पैनल के बीच मुकाबला है. चुनाव को लेकर दोनों पैनल के उम्मीदवारों व समर्थकों ने अपने-अपने पैनल की सूची चेंबर भवन के बाहर लगा दी है. इसके साथ-साथ दो अलग-अलग टेंट लगाये गये है. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओम प्रकाश बागड़िया के नेतृत्व वाले पैनल में उपाध्यक्ष (दो) पद के उम्मीदवार कृष्णोंदु मुखर्जी, सतपाल सिंह कीर, सचिव पद के उम्मीदवार शंभूनाथ झा, संयुक्त सचिव पद के उम्मीवार विनोद कुमार गुप्ता, श्याम लाल केडिया, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार संतोष दत्ता, संयुक्त कोषाध्यक्ष पद की उम्मीदवार मालविका घोषाल चुनावी मैदान में है.

दूसरी ओर, श्री दत्ता के पैनल में सचिव पद के लिए मनोज कुमार साहा, उपाध्यक्ष (दो) कृष्णोंदु मुखर्जी, विनय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव (दो) प्रबोध सेन, श्रवण कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजू अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष शोभन नारायण बसु अपनी किस्मत अजमा रहे है. दोनों पैनल ने उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार कृष्णोंदु मुखर्जी को अपने- अपने पाले में होने का दावा किया है. 13 कार्यकारी सदस्य पदों के लिए भी आमने- सामने की लड़ाई है. इसके अलावा 13 कार्यकारी सदस्यों के चुनाव में अजय कुमार साहा, पूर्णमल अग्रवाल उक्त पैनलों से बाहर है. वे दोनों स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में है. चुनाव में श्री बागड़िया के पैनल से दो महिला प्रत्याशी है.

उनमें संयुक्त कोषाध्यक्ष पद की उम्मीदवार मालविका घोषाल व कार्यकारी सदस्य की उम्मीदवार माया अग्रवाल है. सूत्रों ने बताया कि संसदीय चुनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने तुनाव अधिकारी श्री गुटगुटिया से चुनाव स्थगित करने का आग्रह किया था. उनका तर्क था कि चुनावी व्यस्तता के कारण चुनाव में होने वाले किसी भी विवाद के बाद वे सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा पायेंगे. इसके बाद श्री गुटगुटिया ने रविवार को दोनों पैनलों की संयुक्त बैठक चेंबर कार्यालय में बुलायी. पहले चुनाव स्थगन पर सहमति बनी, लेकिन बाद में कुछ प्रत्याशी इस पर अड़ गये.

उनका कहना था कि अंतिम चरण में इसे स्थगित करने का कोई औचित्य नहीं है. चुनाव के दौरान कोई विवाद नहीं होगा. श्री गुटगुटिया ने कहा दि दो बजे से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव होगा. पहली बार चेंबर में पैनल के आधार पर चुनाव हो रहा है. दोनों पैनल के प्रत्याशी एक-दूसरे को मात देने के लिए पूरी शक्ति लगा रहे हैं. मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें