दो बूथों पर पुनर्मतदान आज

कोलकाता : उत्तर बंगाल के दो मतदान केंद्रों पर सोमवार को पुनर्मतदान होगा. आयोग के ओएसडी अमित राय चौधरी ने बताया कि राज्य के पहले चरण के तहत गुरुवार को हुए मतदान के दौरान जलपाईगुड़ी संसदीय क्षेत्र के धुपगुड़ी विधानसभा केंद्र स्थित 195 नंबर मतदान केंद्र व दाजिर्लिंग संसदीय क्षेत्र के सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 4:56 AM

कोलकाता : उत्तर बंगाल के दो मतदान केंद्रों पर सोमवार को पुनर्मतदान होगा. आयोग के ओएसडी अमित राय चौधरी ने बताया कि राज्य के पहले चरण के तहत गुरुवार को हुए मतदान के दौरान जलपाईगुड़ी संसदीय क्षेत्र के धुपगुड़ी विधानसभा केंद्र स्थित 195 नंबर मतदान केंद्र व दाजिर्लिंग संसदीय क्षेत्र के सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के 29 नंबर मतदान केंद्र में इवीएम खराब हो जाने की वजह से मतदान की प्रक्रिया बाधित हो गयी थी.

उत्तर बंगाल की चार सीटों पर हुए मतदान को लेकर डीइओ, आरओ और पर्यवेक्षकों की ओर से भेजी गयी रिपोर्ट के बाद मुख्य निर्वाचन आयोग दोनों मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया. पुनर्मतदान के लिए आयोग कर्मी दोनों बूथों में रविवार को पहुंच गये हैं.

Next Article

Exit mobile version