बम की सूचना से कोलकाता स्टेशन पर दहशत
तलाशी में नहीं मिली कोई विस्फोटक सामग्री कोलकाता : कोलकाता स्टेशन को उड़ाने की फोन पर धमकी मिलने के बाद मंगलवार शाम को खलबली मच गयी. सूत्रों के मुताबिक, शाम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर आरपीएफ को सूचना दी कि कोलकाता स्टेशन को उड़ाने की योजना है, स्टेशन पर बम लगाया गया है. […]
तलाशी में नहीं मिली कोई विस्फोटक सामग्री
कोलकाता : कोलकाता स्टेशन को उड़ाने की फोन पर धमकी मिलने के बाद मंगलवार शाम को खलबली मच गयी. सूत्रों के मुताबिक, शाम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर आरपीएफ को सूचना दी कि कोलकाता स्टेशन को उड़ाने की योजना है, स्टेशन पर बम लगाया गया है.
आरपीएफ ने इसकी सूचना कोलकाता पुलिस को दी. कोलकाता पुलिस के एसटीएफ और बम निरोधी दस्ता सूचना मिलने के बाद फौरन वहां पहुंच गया. स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी, लेकिन कोई भी विस्फोटक नहीं मिला. एसटीएफ उक्त अज्ञात फोन नंबर की भी जांच कर रही है. आखिर किसने कहां से फोन पर झूठी सूचना दी है. तलाशी का काम एक घंटे से अधिक समय तक चला. तलाशी में स्नीफर डॉग की भी मदद ली गयी.