profilePicture

आरोपी दवा व्यवसायी का मित्र गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी. एक चिकित्सक को प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना की पुलिस ने आरोपी दवा व्यवसायी के मित्र सुब्रत मुखोपाध्याय उर्फ बाबुआ को गिरफ्तार कर लिया. दवा व्यवसायी और उसके सहयोगियों पर जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ कुमार अतनु को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 11:53 AM

जलपाईगुड़ी. एक चिकित्सक को प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना की पुलिस ने आरोपी दवा व्यवसायी के मित्र सुब्रत मुखोपाध्याय उर्फ बाबुआ को गिरफ्तार कर लिया. दवा व्यवसायी और उसके सहयोगियों पर जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ कुमार अतनु को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

10 लाख की ठगी और मारपीट किये जाने से मानसिक रूप से टूटे गये चिकित्सक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. कोतवाली थाना के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि इस घटना के लिए डॉ अतनु की पत्नी रंजीता दत्त राय ने दवा व्यवसायी सहित कई लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है.

इस आरोप के आधार पर शनिवार शाम को पुलिस ने आरोपी सुब्रत मुखोपाध्याय को गिरफ्तार किया. हालांकि मुख्य आरोपी व्यवसायी सैकत चट्टोपाध्याय फरार है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version