दमदम में सातवीं के छात्र की गला रेतकर हत्या
कोलकाता. दमदम थाना क्षेत्र में कक्षा सात के छात्र की गला रेतकर कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार दोपहर दमदम के सुरेर माठ के पास से छात्र का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान अब्दुल्ला सरदार के रूप में की गयी हैैैै. मृतक दमदम के मेलाबगान इलाके का निवासी था. […]
कोलकाता. दमदम थाना क्षेत्र में कक्षा सात के छात्र की गला रेतकर कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार दोपहर दमदम के सुरेर माठ के पास से छात्र का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान अब्दुल्ला सरदार के रूप में की गयी हैैैै. मृतक दमदम के मेलाबगान इलाके का निवासी था. वह श्रीकृष्णा विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ता था. घटनास्थल से पुलिस को कपड़े का टुकड़ा व कुछ जूते मिले हैं.
बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला गुरुवार से लापता था और शनिवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने सुरेर माठ के पास उसका शव पड़ा हुआ देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही दमदम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शव को छुपाने के लिए उसे घास व पत्तों से ढक दिया गया था. पुलिस ने आशंका जतायी है कि नाबालिग को किसी अलग जगह पर मार कर मैदान के पास फेंक दिया गया है.
इलाके के निवासी रिजाउल गाजी ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे. गले और आखों पर धारदार हथियार से वार किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.