मोदी दो सीटों से चुनाव लड रहे हैं क्योंकि वह हार से डरे हुए हैं : ममता

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड रहे हैं क्योंकि उन्हें हार का डर है. ममता ने कहा कि ज्यादातर नेताओं में पारदर्शिता और विश्वसनीयता का अभाव है. उन्होंने समाचार चैनल ‘न्यूज टाइम्स’ को दिए साक्षात्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 9:54 PM

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड रहे हैं क्योंकि उन्हें हार का डर है. ममता ने कहा कि ज्यादातर नेताओं में पारदर्शिता और विश्वसनीयता का अभाव है.

उन्होंने समाचार चैनल ‘न्यूज टाइम्स’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मोदी गुजरात और उत्तर प्रदेश में दो सीटों से क्यों चुनाव लड रहे हैं? इसका मतलब यह है कि उन्हें अपनी जीत का भरोसा नहीं है.’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर आप दोनों सीटें जीतते हैं तो आपको एक सीट छोडनी पडेगी जिसका मतलब यह है कि आप एक सीट के लोगों के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं. ऐसे में पारदर्शिता और विश्वसनीयता कहां है?’’ उन्होंने कहा कि मोदी जिस गुजरात मॉडल की बात कर रहे हैं वो पूरे देश में लागू नहीं हो सकता और पश्चिम बंगाल का मॉडल ज्यादा बेहतर है.

Next Article

Exit mobile version