उतरने के दौरान ट्रेन में फंसा पैर, महिला की मौत
कोलकाता: चलती ट्रेन से उतरने के दौरान पैर ट्रेन में फंसने से एक महिला जख्मी हो गयी. उसे हावड़ा जनरल अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान शांता भट्टाचार्य (40) के रूप में हुई है. यह घटना शनिवार रात आठ बजे हावड़ा मंडल के सियालदह-डानकुनी सेक्शन के रामचंद्रपुर स्टेशन […]
कोलकाता: चलती ट्रेन से उतरने के दौरान पैर ट्रेन में फंसने से एक महिला जख्मी हो गयी. उसे हावड़ा जनरल अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मृतका की पहचान शांता भट्टाचार्य (40) के रूप में हुई है. यह घटना शनिवार रात आठ बजे हावड़ा मंडल के सियालदह-डानकुनी सेक्शन के रामचंद्रपुर स्टेशन पर हुई. शांता एक नर्सिंगहोम में आया थी. शनिवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद अप डानकुनी लोकल ट्रेन से घर लौट रही थी. ट्रेन में काफी भीड़ थी.
रामचंद्रपुर स्टेशन आने पर वह ट्रेन से उतरने लगी. इस दौरान उसका एक पैर ट्रेन में फंस गया. यात्रियों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया.