22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार : व्यापारी बताकर लगा दिया 45 लाख का चूना

कोलकाता. खुद को बड़ा व्यापारी बताकर बड़ाबाजार इलाके में एक व्यापारी को 45 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बृजेश सिंह (40) है. वह दक्षिण कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके का रहनेवाला है. मंगलवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर 15 […]

कोलकाता. खुद को बड़ा व्यापारी बताकर बड़ाबाजार इलाके में एक व्यापारी को 45 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बृजेश सिंह (40) है. वह दक्षिण कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके का रहनेवाला है. मंगलवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर 15 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार स्ट्रैंड रोड के निवासी स्वास्तिक जैन (42) ने कुछ दिन पहले बड़ाबाजार थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि काम के सिलसिले में वह काफी पार्टियों के पास आते-जाते रहते हैं. कुछ महीने पहले वह दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर इलाके में काम के सिलसिले में गये थे. वहां उनकी मुलाकात बृजेश के साथ हुई. बृजेश ने खुद को बड़ा व्यापारी बताया था. उसने कहा कि विभिन्न इलाकों में बननेवाले बड़े अपार्टमेंट में वह माल सप्लाइ का काम करता है. लिहाजा उसे थोक में सामान खरीदना पड़ता है.
इसके बाद तीन किस्तों में बृजेश ने व्यापारी से कुल 45 लाख रुपये का माल ले लिया. रुपये मांगने पर बृजेश ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया, लेकिन काफी दिन बीत जाने पर भी पैसे नहीं मिले तो उन्होंने फिर बृजेश को फोन किया तो उसका फोन बंद मिला. संपर्क करने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी को सोमवार को बांसद्रोणी के एक गुप्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें