शराब बेचने का विरोध करने पर नाबालिग की हत्या

कोलकाता. अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर दिल्ली के नाबालिग को पीटकर नंगा घुमाने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. घटना मुर्शिदाबाद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के पिता ने बताया कि अशराफुल स्थानीय बदमाश है और वह इलाके में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 9:50 AM
कोलकाता. अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर दिल्ली के नाबालिग को पीटकर नंगा घुमाने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. घटना मुर्शिदाबाद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के पिता ने बताया कि अशराफुल स्थानीय बदमाश है और वह इलाके में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री करता है जिसका विरोध उनका बेटा रेजाजुल शेख (15) अक्सर करता था.

रविवार को शमशेरगंज थाना इलाके के अंताद्वीप गांव में दोनों के बीच उस वक्त झगड़ा शुरू हो गया जब रेजाजूल अपने चाचा की बोलोरो कार में बैठकर अपने दोस्तों के साथ बात कर रहा था. उसी वक्त आरोपी अशराफुल वहां आया और उसे अपशब्द कहने लगा. इस बात पर दोनों में हाथापाई शुरू हो गयी. गांववालों ने बीचबचाव कर अशराफूल को डांट कर भगा दिया.

इसके बाद रात को जब रेजाजूल अपने घर से शौच के लिये बाहर निकला तो उस वक्त घात लगाकर बैठे अशराफूल ने उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. उसकी चीख पुकार सुनकर घर के लोग जब आये तो आरोपी मौके से भाग गया. इसके बाद उसके परिजन खून से लथपथ रेजाजूल को लेकर अनूप नगर अस्पताल पहुंचे जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जंगीपुर अस्पताल भेज दिया गया लेकिन हालत इतनी गंभीर थी कि उसको मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version