बंगाल : बड़ा नोट लेने के चक्कर में खुदरा नोट भी गंवा दिया
कोलकाता : खुदरा नोट लेकर बड़ा नोट देने का प्रलोभन देकर एक शातिर पर एक व्यक्ति से दो लाख 14 हजार 800 रुपये ठगने का आरोप लगा है. घटना मोचीपाड़ा इलाके के गोकुल बोराल स्ट्रीट की है. आरोपी का नाम चंदन चक्रवर्ती है. उनके खिलाफ भुवनेश्वर के निवासी ऋषभ कुमार सोगानी ने शिकायत दर्ज करायी […]
कोलकाता : खुदरा नोट लेकर बड़ा नोट देने का प्रलोभन देकर एक शातिर पर एक व्यक्ति से दो लाख 14 हजार 800 रुपये ठगने का आरोप लगा है. घटना मोचीपाड़ा इलाके के गोकुल बोराल स्ट्रीट की है. आरोपी का नाम चंदन चक्रवर्ती है. उनके खिलाफ भुवनेश्वर के निवासी ऋषभ कुमार सोगानी ने शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि चंदन ने उन्हें कहा था कि वह बाजार में खुदरा सप्लाई का काम करता है. इसके कारण खुदरा रुपये लेकर वह कुछ कीमत लेकर बड़े नोट देते हैं. इस जानकारी के बाद उन्होंने चंदन को 200 व 50 रुपये के नोट मिला कर कुल दो लाख 14 हजार 800 रुपये दिये.
इसके बदले उन्हें चंदन 500 व दो हजार रुपये देनेवाला था. लेकिन काफी दिन बीत जाने के बावजूद चंदन ने उन्हें रुपये नहीं लौटाये. जब उन्होंने चंदन से रुपये मांगे, वह बहाने करने लगा. इसके बाद उन्होंने मोचीपाड़ा थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि आरोपी चंदन का पता नहीं चल सका है.