आटा मिल के लिए 11 किलोवाट बिजली में बाधा, थाने में मामला

थाने में मिल मालिक ने की शिकायत, तीन लोगों पर अड़ंगा लगाने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:14 AM

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ नेताजी रोड स्थित एक आटा मिल मालिक को मिल चलाने के लिए विद्युत विभाग से आवेदन के बावजूद 11 किलोवाट बिजली नहीं मिल पा रही है. बिजली आपूर्ति में कुछ स्थानीय लोगों के बाधा देने का आरोप लगाते हुए मिल मालिक ने थाने में शिकायत की है. इसकी प्रति (कॉपी) जिला प्रशासन व संबद्ध मंत्री को भी भेज दी है. पुलिस से मिल मालिक रतन अग्रवाल ने शिकायत की कि बार-बार लोडशेडिंग और पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं होने से उनकी आटा मिल में ब्रेकडाउन हो जाता है. उन्होंने विद्युत विभाग को समस्या से अवगत कराया है. इसके बाद विद्युत विभाग ने उन्हें मिल चलाने के लिए 11 किलोवाट की लाइन मुहैया करायी है. इस बाबत स्थानीय कांकसा ग्राम पंचायत से एनओसी भी मिला है. मिल मालिक का आरोप है कि कुछ स्थानीय लोग यह बिजली लाइन लाने में बाधा डाल रहे हैं, जिससे मिल को घाटा हो रहा है. मिल मालिक ने तीन स्थानीय लोगों के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत की है. इससे इलाके में उत्तेजना है. दूसरी ओर, स्थानीय लोगों को डर है कि 11 किलोवाट की विद्युत लाइन व उसका तार इलाके में आने से अनहोनी का खतरा बना रहेगा. यह रिहायशी इलाका है. पहले जैसे आटा मिल चलती थी, वैसे ही चलती रहे. फिलहाल मुद्दे को लेकर आटा मिल मालिक व स्थानीय लोगों के बीच माहौल गरम है. 
मिल मालिक ने कहा कि यदि पुलिस व प्रशासन ने इस दिशा में जल्द कुछ नहीं किया, तो वे लोग मिल के कर्मचारियों व परिजनों के साथ बीडीओ कार्यालय में धरना देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version