व्यवसायी के घर से 11 लाख की नकदी व गहनों की चोरी
सांकराइल थाना अंतर्गत हाजीपाड़ा में एक जरी व्यवसायी के घर से 11 लाख की नकदी सहित गहनों की चोरी की घटना सामने आयी है
सांकराइल थाना अंतर्गत हाजीपाड़ा इलाके की घटना
संवाददाता, हावड़ा
सांकराइल थाना अंतर्गत हाजीपाड़ा में एक जरी व्यवसायी के घर से 11 लाख की नकदी सहित गहनों की चोरी की घटना सामने आयी है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. पुलिस का मानना है कि चोरी के पीछे किसी परिचित का हाथ है.
जानकारी के अनुसार, हाजीपाड़ा में जरी व्यवसायी मिरजान सापेई का दो मंजिला मकान है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी और बेटे की शादी तय हो गयी है. शादी के लिए आलमारी में करीब 11 लाख नकदी और गहने रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि गुरुवार रात काफी गर्मी होने की वजह से वह पास वाले एसी लगे कमरे में अपने परिवार के साथ सोये हुए थे. सुबह नींद खुलने पर बगल के कमरे में चोरी की खबर मिली. उन्होंने बताया कि चोर को आलमारी की चाबी कैसे मिली, क्योंकि केवल उन्हें ही पता था कि चाबी कहां है. मौके पर एसीपी अरिजीत पाल चौधरी भी पहुंचे और कमरे का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि चोरी के पीछे स्थानीय लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चोर जल्द गिरफ्तार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है