कहीं मदद की चाह में तो कहीं प्रेम की चाह में बनीं शिकार, शातिरों का निशाना बनीं औरतें
कोलकाता. एक शादीशुदा महिला को प्रेम के जाल में फंसा कर उससे शादी करने का प्रलोभन देकर एक शातिर युवक ने उसके बैंक अकाउंट से छह लाख 15 हजार रुपये निकाल लिये. यही नहीं, महिला से डेढ़ लाख रुपये के गहने भी हड़पने का आरोप उस युवक पर लगा है. हकीकत का खुलासा होने के […]
कोलकाता. एक शादीशुदा महिला को प्रेम के जाल में फंसा कर उससे शादी करने का प्रलोभन देकर एक शातिर युवक ने उसके बैंक अकाउंट से छह लाख 15 हजार रुपये निकाल लिये. यही नहीं, महिला से डेढ़ लाख रुपये के गहने भी हड़पने का आरोप उस युवक पर लगा है. हकीकत का खुलासा होने के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत नेताजीनगर थाने में दर्ज करायी है. पीड़ित महिला का नाम कृष्णा कर है. वह नेताजीनगर इलाके के सुभाष पल्ली की रहनेवाली है.
पुलिस के मुताबिक शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बाघाजतिन कॉलोनी के रहनेवाले संजय गांगुली के साथ उसकी गहरी दोस्ती हो गयी थी. दोनों जल्द शादी करनेवाले थे. संजय पर वह काफी ज्यादा विश्वास करती थी. इसके कारण अपने निजी बैंक अकाउंट की जानकारी भी संजय को दे रखी थी. इतना तक कि शादी के पहले खरीददारी के लिए उसने संजय को अपने एटीएम कार्ड व बैंक अकाउंट के कागजात भी दे दिये थे.
संजय ने उसके पास से डेढ़ लाख रुपये के गहने भी अपने पास रखे थे. अचानक कुछ दिनों से संजय से उसका संपर्क नहीं हो पाने के कारण उसने उससे संपर्क करने की काफी कोशिश की, लेकिन संजय फरार हो चुका था. इसके बाद बैंक जाकर अकाउंट की जांच करने पर पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से छह लाख 15 हजार रुपये निकाल लिये गये है. तब उसे अपने साथ ठगी का आभास हुआ. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय नेताजीनगर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने फरार संजय की तलाश शुरु कर दी है.