25 करोड़ के सर्प विष के साथ 6 गिरफ्तार

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थानांतर्गत कल्याणपुर से 25 करोड़ रुपये मूल्य के सर्प विष के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्करों को दबोचा. उनकी पहचान अरविं‍द धारा, अनारुल मोल्ला, अजितेष चट्टोपाध्याय, जाकिर लश्कर, प्रभाष सरकार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 9:30 AM

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थानांतर्गत कल्याणपुर से 25 करोड़ रुपये मूल्य के सर्प विष के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्करों को दबोचा. उनकी पहचान अरविं‍द धारा, अनारुल मोल्ला, अजितेष चट्टोपाध्याय, जाकिर लश्कर, प्रभाष सरकार और शंकर प्रसाद बारुई के रूप में हुई है.

अजितेष कल्याणपुर का ही रहनेवाला है. उसके घर से सर्प विष बरामद हुआ. जाकिर, प्रभाष और अनारुल जयनगर और हसनपुर के रहनेवाले हैं. इनके पास से सर्प विष के छह जार जब्त किये गये हैं.

जानकारी के मुताबिक वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल विभाग को बारुईपुर थाने से कुछ दूर कल्याणपुर रोड पर स्थित एक मकान में सर्प विष मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल विभाग की टीम खरीदार बन कर गुरुवार को वहां पहुंच गयी. उनके साथ बारुईपुर थाने की पुलिस भी सादी वर्दी में वहां मौजूद थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया और उनके पास मौजूद सर्प विष भी जब्त कर लिया. पुलिस व वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि इसी वर्ष 12 सितंबर को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में अभियान चला कर पुलिस ने एक करोड़ रुपये के सर्प विष के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version