मोदी पर ममता का निशाना, कहा कि सबसे उग्र बाघ बंगाल में

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ और जहर उगलते हुए कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बन गये तो देश जल उठेगा. भारत अंधकार युग में लौट जायेगा. इसी क्रम में आगे कहा कि मोदी कोई अकेले शेर नहीं हैं. मायावती, जयललिता और मुलायम जी जैसे और भी बहुत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 6:42 AM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ और जहर उगलते हुए कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बन गये तो देश जल उठेगा. भारत अंधकार युग में लौट जायेगा. इसी क्रम में आगे कहा कि मोदी कोई अकेले शेर नहीं हैं. मायावती, जयललिता और मुलायम जी जैसे और भी बहुत से नेता हैं. वे भी शेर हैं.

..और सबसे भयावह शेर ‘रायल बंगाल टाइगर’ होता है जो बंगाल में है. मोदी द्वारा उनकी एक पेंटिंग बिकने के बारे में लगाये गये आरोपों पर ममता ने कहा, उन्हें कोई टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए. एक व्यक्ति जो अपनी जबान पर काबू नहीं कर सकता, वह देश को कैसे काबू में रख पायेगा.

Next Article

Exit mobile version