बंद नहीं होगी एचसीएल
रूपनारायणपुर: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफूल्ल पटेल ने हिंदूस्तान केबल्स लिमिटेड के पुनरुद्धार कार्य को स्थगित कर इसे हिंदूस्तान फोटो फिल्म्स के तर्ज पर सचिव शांतनू बेहूरिया द्वारा बंद कर देने की अनुशंसा को खारिज कर नये से पुन: कागजात तैयार करने का आदेश जारी किया. दिल्ली में सीएमडी एमके सिंह,हैदराबाद इकाई के एचसीएल एम्पलाइज […]
रूपनारायणपुर: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफूल्ल पटेल ने हिंदूस्तान केबल्स लिमिटेड के पुनरुद्धार कार्य को स्थगित कर इसे हिंदूस्तान फोटो फिल्म्स के तर्ज पर सचिव शांतनू बेहूरिया द्वारा बंद कर देने की अनुशंसा को खारिज कर नये से पुन: कागजात तैयार करने का आदेश जारी किया. दिल्ली में सीएमडी एमके सिंह,हैदराबाद इकाई के एचसीएल एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष जे सुब्बा राव, महासचिव जी दामोदर रेड्डी,सांगठनिक सचिव शरद बाबू, ऑफिसर्स एसोसियेशन के वाई राव के साथ मंत्री श्री पटेल की बैठक हुई.
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सचिव श्री बेहूरिया ने उनकी जानकारी के बगैर यह अनुशंसा की थी. जिसे निरस्त कर दिया गया है और तत्काल बीआरपीएसई में इस मुद्दे पर बैठक के लिये कागजात तैयार करने का आदेश दिया गया है.
हैदराबाद यूनियन के सांगठनिक सचिव शरद बाबू ने बताया कि पूरी स्थिति से मंत्री को अवगत कराने पर यह निर्णय लिया गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि एचसीएल को बंद नहीं होने देंगे. इसका पुनरुद्धार अवश्य होगा. 30 अप्रैल को प्रस्तावित बीआरपीएसई की बैठक नहीं हुयी. यह बैठक दस दिनों के अंदर पुन: आयोजित होगी. इस सरकार के कार्यकाल में ही बीआरपीएसई से अनुशंसा लेकर एचसीएल के पुनरुद्धार का फाइल कैबिनेट मंजूरी के लिये भेजी जायेगी. सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि कर्मी हताश न हो. प्रयास चल रहा है. साकारात्मक परिणाम निकलेगा. श्री सिंह ने अकेले में भी मंत्री के साथ बैठक की. बुधवार को एचसीएल रूपनारायणपुर इकाई से जुड़े श्रमिक संगठन सीटू के मधुसूदन घोष, सुबिनय घोष,एटक के गौतम लाहिड़ी, नयन गोस्वामी, इंटक के उमेश झा, एचएमएस के किशोर हाजरा ने प्रशासनिक भवन में बैठक की.
दिल्ली जाकर अपने अपने नेताओं के माध्यम से केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात कर जल्द इस प्रक्रिया को संपन्न करवाने का अनुरोध किये जाने पर चर्चा हुयी.