तृणमूल के खिलाफ राजनाथ के सुर नरम

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को लुभाने का प्रयास करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर पश्चिम बंगाल के विकास के लिए ‘भारी-भरकम पैकेज’ दिया जायेगा. श्री सिंह शुक्रवार को उत्तर 24 परगना के हाजीनगर स्थित नैहाटी जूट मिल छाई मैदान में बैरकपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 10:09 AM

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को लुभाने का प्रयास करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर पश्चिम बंगाल के विकास के लिए ‘भारी-भरकम पैकेज’ दिया जायेगा. श्री सिंह शुक्रवार को उत्तर 24 परगना के हाजीनगर स्थित नैहाटी जूट मिल छाई मैदान में बैरकपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आरके हांडा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

मोदी के बयान पर मचा था बवाल
भाजपा अध्यक्ष का यह बयान उस वक्त आया है जब कुछ दिन पहले ही दोनों दलों के बीच काफी तीखी बयानबाजी हुई थी. बीते 27 अप्रैल को श्रीरामपुर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा ममता बनर्जी पर हमला किये जाने के बाद दोनों पार्टियों के बीच तल्खी बढ़ी थी. मोदी ने ममता की एक पेंटिंग के 1.80 करोड़ रुपये में बिकने को लेकर सवाल खड़ा किया था और उन पर बंगाल के लोगों को सपनों को तोड़ने का आरोप लगाया था. तृणमूल ने उन पर तीखा हमला किया और उन्हें ‘गुजरात का कसाई’ तक करार दिया.

भाजपा से लड़ाई क्यों
राजनाथ ने कहा : अगर आप (तृणमूल) लड़ना चाहती हैं, तो कांग्रेस से लड़े. आप भाजपा के साथ क्यों लड़ रहे हैं? भाजपा के साथ लड़ना बंद करिये. उन्होंने कहा : मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी. पश्चिम बंगाल के विकास और यहां से गरीबी व बेरोजगारी दूर करने के लिए जितने भी भारी-भरकम व विशेष पैकेज की जरूरत होगी, हम उसे देंगे.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मेदिनीपुर के केशियारी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आयी, तो बांग्लादेश से होनेवाले अवैध पलायन से निपटने को प्रमुखता दी जायीगी.

मुर्शिदाबाद में श्री सिंह ने कहा : माकपा ने पश्चिम बंगाल को 34 साल के शासन में बर्बाद कर दिया और लोग बड़ी उम्मीद के साथ ममता बनर्जी को सत्ता में लाये. लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने लोगों की अकांक्षाओं को नजरअंदाज कर दिया. हाजीनगर में आयोजित चुनावी सभा की अध्यक्षता बैरकपुर के भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश्वर सिंह ने की. कार्यक्रम में उमाशंकर सिंह, प्रेम चंद्र मिश्र, शैलेश सिंह, विनोद सिंह व अन्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version