महानगरवासियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
कोलकाता: विगत गुरुवार को करया थाना अंतर्गत सर्कस एवेन्यू के निकट राज्य के पूर्व आइपीएस नजरूल इसलाम का मोबाइल फोन जबरन छीनने की कोशिश की घटना घटी थी. राहजनी की घटना के लगभग दो दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक एक दोषी को गिरफ्तार कर पाने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. […]
कोलकाता: विगत गुरुवार को करया थाना अंतर्गत सर्कस एवेन्यू के निकट राज्य के पूर्व आइपीएस नजरूल इसलाम का मोबाइल फोन जबरन छीनने की कोशिश की घटना घटी थी. राहजनी की घटना के लगभग दो दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक एक दोषी को गिरफ्तार कर पाने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. सवाल यह है कि जब पूर्व आइपीएस महानगर के गली चौराहों पर सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी अपनी सुरक्षा की क्या उम्मीद करेगा?
घटना के दौरान पूर्व आइपीएस ने उचक्कों को पकड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन वे भागने में कामयाब रहे. करया थाने में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दोषियों का स्केच बनाकर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक वे गिरफ्तार नहीं हो पाये थे. महानगर में आये दिन राहजनी, पॉकेटमारी की घटनाएं घटती हैं. इन मामलों में गिरफ्तारियां होती हैं लेकिन मामले पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाया है.
विगत गुरुवार को पूर्व आइपीएस नजरूल इसलाम गरिया से बीबीडी बाग रूट की बस पर चढ़े थे. दर्ज करायी शिकायत के अनुसार करया इलाके में तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया. एक युवक ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया. नजरूल इसलाम ने एक युवक को दबोच लिया कि ऐसे में दो युवक चलती बस से कूद गये. इधर पकड़े जा चुके युवक ने मोबाइल फोन सड़क पर फेंक दिया. पूर्व आइपीएस को अपना मोबाइल फोन तो मिल गया लेकिन तीसरा युवक भी फरार होने में कामयाब रहा.