भाइयों के विवाद में दोस्त की गयी जान

मालदा: सौ रुपये के लिए दो भाइयों के बीच चल रहे विवाद को रोकने आये एक दोस्त को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना शुक्रवार की रात 11 बजे के आसपास कालियाचक थाना के जालुआबाधान गांव की है. मृत व्यक्ति का नाम सफीकुल शेख (35) है. वह जालुआबाधाल गांव का रहनेवाला था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 8:20 AM

मालदा: सौ रुपये के लिए दो भाइयों के बीच चल रहे विवाद को रोकने आये एक दोस्त को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना शुक्रवार की रात 11 बजे के आसपास कालियाचक थाना के जालुआबाधान गांव की है. मृत व्यक्ति का नाम सफीकुल शेख (35) है. वह जालुआबाधाल गांव का रहनेवाला था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात को सफीकुल के पड़ोसी साहिल शेख व जाबीउल शेख के बीच सौ रुपये को लेकर विवाद हो रहा था. साहिल व जाबीउल दोनों भाई है. सफीकुल इनका दोस्त है.

विवाद को रोकने आये सफीकुल पर जाबिउल ने धारदार कैंची से वार कर दिया. कैंची से सफीकुल की सांस नाली कट जाने के कारण घटनास्थल पर ही वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. दोस्त की हत्या होते देख साहिल ने इसका विरोध किया.

जबीउल ने साहिल पर भी हमला कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने रात को ही सफीकुल व साहिल को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया. रास्ते में ही सफीकुल की मौत हो गयी. मालदा पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ने कहा कि सफीकुल के परिवार की ओर से जबीउल के खिलाफ कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज की गयी. जबीउल शेख इलाके से फरार है. पुलिस उसे तलाश रही है.

Next Article

Exit mobile version