भाजपा सत्ता में आयी तो ड्रामा रोकना होगा दीदीः मोदी
बांकुडा (पश्चिम बंगाल): ममता बनर्जी पर उनकी ‘कागजी शेर’ टिप्पणी के लिए हमला बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि असली शेर वह है जो सारदा चिट फंड घोटाले में शामिल लोगों को जेल भेजे और जो गरीबों का धन वापस लाए.मोदी ने यह भी कहा कि अपने उपर ममता के हमले से वह […]
बांकुडा (पश्चिम बंगाल): ममता बनर्जी पर उनकी ‘कागजी शेर’ टिप्पणी के लिए हमला बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि असली शेर वह है जो सारदा चिट फंड घोटाले में शामिल लोगों को जेल भेजे और जो गरीबों का धन वापस लाए.मोदी ने यह भी कहा कि अपने उपर ममता के हमले से वह केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर बंगाल की मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे और भाजपा सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपना काम गंभीरता से करें.
प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘शेर वह है जो सारदा चिट फंड घोटाले में शामिल लोगों को जेल भेजे, मामले की जांच करे और गरीबों का पैसा वापस कराए.’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं हैरान हूं. दीदी, आप एक कागजी शेर से क्यों डर रही हैं. जब एक कागजी शेर ने आपके लिये यह कठिन कर दिया तो तब क्या होगा जब आपके सामने असली का शेर आ जाएगा.’’
उन्होंने कहा कि बंगाल के असल शेर इसके युवा हैं. तीन दिन पहले ममता बनर्जी ने मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि ‘कागजी शेर’ और रॉयल बंगाल टाइगर में फर्क होता है.मोदी ने कहा कि ‘‘दीदी का हमला, भाजपा के सत्ता में आने पर, बंगाल और इसके विकास में बाधक नहीं बनेगा.’’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ‘‘बदले’’ की राजनीति में विश्वास नहीं करते, लेकिन ‘बदलाव’ की राजनीति में यकीन जरुर करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘दीदी ने मेरी निन्दा की है, हमले किए हैं और झूठे आरोप लगाए हैं. लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं बंगाल के लोगों की सेवा करुंगा और उनके लिए काम करुंगा. मैं बदलाव की राजनीति में विश्वास करता हूं, न कि बदले की राजनीति में.’’ मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से बंगाल के साथ 60 साल से अन्याय होता रहा है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और मोदी के बीच विभिन्न मुद्दों पर वाकयुद्ध हो रहा है और दोनों एक..दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं.मतदाताओं से अपील में मोदी ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो बंगाल के लोगों के लिए यह दोहरा फायदा होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको एक फॉर्मूला दे रहा हूं. यदि केंद्र में मजबूत भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो दीदी को भी अपना ड्रामा रोकना होगा और सरकार चलाने में कुछ गंभीरता दिखानी होगी.’’ मोदी ने कहा, ‘‘यदि मैं 100 किलोमीटर लबीं सडक बनाउं तो वह कम से कम 10 किलोमीटर लंबी सडक बनाएं. यदि मैं एक लाख मकान बनाउं तो वह 10 हजार मकान बनाएं.’’