बांग्लादेशियों के रुपये चुरानेवाले तीन गिरफ्तार
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बांग्लादेश से कोलकाता आया था एक परिवार रात को कमरे से रुपये, डॉलर व टाका के साथ कीमती दस्तावेज भी हो गयी थी चोरी गुप्त जानकारी के आधार पर सोनारपुर, पेट्रापोल व बनगांव से तीन गिरफ्तार कोलकाता : किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बांग्लादेश से कोलकाता आये एक परिवार के घर से […]
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बांग्लादेश से कोलकाता आया था एक परिवार
रात को कमरे से रुपये, डॉलर व टाका के साथ कीमती दस्तावेज भी हो गयी थी चोरी
गुप्त जानकारी के आधार पर सोनारपुर, पेट्रापोल व बनगांव से तीन गिरफ्तार
कोलकाता : किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बांग्लादेश से कोलकाता आये एक परिवार के घर से रुपये, डॉलर व बांग्लादेशी टाका की चोरी करने के एक मामले में पूर्व जादवपुर थाने की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम मुजीबर मंडल (46) (निवासी सोनारपुर), सुरजीत दास (24) (निवासी, पेट्रापोल) और अयनाल हक (35) (निवासी, बनगांव, बाटा मोड़) है. इनके पास से चोरी के सभी रुपये, डॉलर व टाका के अलावा कीमती कागजात पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश से कोलकाता आये पीड़ित परिवार के तरफ से लुत्फार हसन मंडल (50) ने इसकी शिकायत पूर्व जादवपुर थाने में दर्ज करायी थी.
शिकायत में उन्होंने बताया कि किडनी डोनर के साथ वह पूर्व जादवपुर के एक कमरे में रह रहे थे. दो फरवरी की रात को उनके कमरे से 13 हजार 500 डॉलर, 70 हजार रुपये व 60 हजार बांग्लादेशी टाका के साथ कई कीमती कागजातों की चोरी हो गयी. इसके कारण उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
शिकायत के बाद पुलिस की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर सोनारपुर में छापेमारी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में एक दिन एक बर्थडे पार्टी से मुजीबर मंडल को सोनारपुर के मंडलपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ में पता चला कि बांग्लादेश से सीमा पार करने के बाद बनगांव में ही उसे वहां के एक दलाल ने सुरजीत दास के साथ मिलवाया था. उसी ने चोरी की साजिश रची थी. इस जानकारी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ करन के बाद गिरोह के मास्टरमाइंड हसन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया है.