लाखों रुपये की ठगी की
वारदात. दो युवकों को नौकरी दिलाने का दिया था झांसा सीआइएसएफ कैंप में दबोचा गया सात दिनों की पुलिस रिमांड पर मालदा : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों की ठगी करनेवाला झांसेबाज गिरफ्तार हो गया. यह घटना मंगलवार को बैष्णवनगर थाना इलाके के सीआइएसएफ कैंप में […]
वारदात. दो युवकों को नौकरी दिलाने का दिया था झांसा
सीआइएसएफ कैंप में दबोचा गया
सात दिनों की पुलिस रिमांड पर
मालदा : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों की ठगी करनेवाला झांसेबाज गिरफ्तार हो गया. यह घटना मंगलवार को बैष्णवनगर थाना इलाके के सीआइएसएफ कैंप में घटी है. सीआइएसएफ अधिकारियों ने उसे बैष्णवनगर थाना पुलिस के हाथों सौंप दिया. पुलिस ने उसे मालदा अदालत में पेश कर सात दिनों की पुलिस हिरासत में ले लिया है. मामले की छानबीन चल रही है.
आरोपी का नाम वरुण पाल (30) बताया गया है. वह मुर्शिदाबाद के नयनसुख दुर्गापुर गांव का निवासी है. आरोप है कि उसने नौकरी दिलाने के नाम पर फरक्का के खुदाबंदपुर के सदिकुल शेख व मेम्बारुल के पास से लाखों रुपए ऐंठ लिये. उन दोनों को झांसेबाज ने बैष्णवनगर पीटीएस मोड़ के सीआइएसएफ कैंप में ले गया. फर्जी कार्ड दिखाकर वह कैंप में दाखिल हो गया.
लेकिन यह फर्जीवाड़ा सीआइएसएफ अधिकारियों के नजर से बच नहीं पाया. सीआइएसएफ अधिकारियों ने उसे पकड़कर बैष्णवनगर थाने को सौंप दिया. मंगलवार को ही उसे मालदा जिला अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे सात दिनों के पुलिस हिरासत में भेज दिया है.