सीआइडी की कार्रवाई. भारती घोष के घनिष्ठ के फ्लैट में छापेमारी
Advertisement
आलमारी से मिले 2.40 करोड़
सीआइडी की कार्रवाई. भारती घोष के घनिष्ठ के फ्लैट में छापेमारी गिरफ्तार केयरटेकर के खुलासे पर सीआइडी ने महानगर के तीन फ्लैटों में की थी छापेमारी एक फ्लैट से रुपयों से भरी आलमारी को तोड़ कर जब्त की गयी रकम सीआइडी ने कहा : दूसरे राज्यों में भी भेजी गयी है रकम, बरामदगी के लिए […]
गिरफ्तार केयरटेकर के खुलासे पर सीआइडी ने महानगर के तीन फ्लैटों में की थी छापेमारी
एक फ्लैट से रुपयों से भरी आलमारी को तोड़ कर जब्त की गयी रकम
सीआइडी ने कहा : दूसरे राज्यों में भी भेजी गयी है रकम, बरामदगी के लिए तीन टीम रवाना
पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर थाने में रंगदारी व वसूली के मामले में सीआइडी कर रही छापेमारी
कोलकाता : राज्य पुलिस की सीआइडी की टीम ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पूर्व एसपी भारती घोष के करीबी के महानगर में स्थित फ्लैट में छापेमारी कर वहां मौजूद नोटों से भरी आलमारी को तोड़कर उसमें से 2.40 करोड़ असली नोट जब्त किये हैं. जब्त नोटों में अधिकांश नोट पांच सौ व एक सौ रुपये के हैं.
क्या कहना है सीआइडी का :
डीआइजी सीआइडी निशात परवेज ने कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाने में दर्ज रंगदारी व वसूली के एक मामले में सीआइडी की टीम कुछ दिनों से महानगर के कुछ ठिकानों में छापेमारी कर रही है. इसके तहत इसके पहले एक फ्लैट में छापेमारी कर वहां से 60 लाख रुपये नगदी व दो किलो सोना जब्त कर चुकी है.
इस मामले में जीवन घोराई व राजमंगल सिंह नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. दोनों में से केयरटेकर राजमंगल सिंह से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद अदालत के निर्देश पर मंगलवार को महानगर में तीन फ्लैटों का ताला तोड़कर वहां छापेमारी की गयी. उसमें एक फ्लैट की आलमारी से उन्हें दो करोड़ 40 लाख रुपये मिले हैं. सभी नोट पांच सौ, एक सौ व पचास रुपये के हैं और असली हैं. इस मामले में अबतक कुल तीन करोड़ रुपये नगदी व दो किलो सोना सीआइडी जब्त कर चुकी है.
उन्हें संदेह है कि मोटी रकम दूसरे राज्यों में भी भेजी गयी है. लिहाजा उन रुपये का पता लगाने के लिए तीन टीमों को दूसरे राज्यों में भेजा गया है. महानगर में सीआइडी की छापेमारी चल रही है, उनका अनुमान है कि जल्द कुछ और जानकारी उनके हाथ लगेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement