कोलकाता: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 14 गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में छह युवतियां और आठ ग्राहक व दलाल शामिल मकान मालिक व धंधे को चलाने वाले दो प्रमुख आरोपी फरार कोलकाता : गरियाहाट के पीसी सरकार सरणी में पिछले छह महीने से स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था. मंगलवार शाम को लालबाजार के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 3:58 AM

गिरफ्तार आरोपियों में छह युवतियां और आठ ग्राहक व दलाल शामिल

मकान मालिक व धंधे को चलाने वाले दो प्रमुख आरोपी फरार
कोलकाता : गरियाहाट के पीसी सरकार सरणी में पिछले छह महीने से स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था. मंगलवार शाम को लालबाजार के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने गरियाहाट थाने की पुलिस के साथ मिलकर मामले का भंडाफोड़ कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया. दबोचे गये लोगों में 16 से 22 वर्ष की छह युवतियां समेत आठ ग्राहक व दलाल शामिल हैं. मकान मालिक व गिरोह को चलानेवाले प्रमुख दो आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि गरियाहाट इलाके के पीसी सरकार सरणी में एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाये जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस मामले में नजर रख रही थी. पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद मंगलवार शाम को पुलिस टीम ने छापेमारी की. आपत्तिजनक हालत में छह युवतियों को ग्राहकों के साथ पकड़ा गया. कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version