कोलकाता : घर से मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

महिला के शव के पास से मिला सुसाइड नोट जांच में जुटी न्यूटाउन थाने की पुलिस कोलकाता : विधाननगर कमिशनरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के विवेकानंद पल्ली इलाके में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में उसके घर से बरामद किया गया. घटना बुधवार घटी. मृतका की पहचान रेखा राय समद्दार (32) के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:05 AM

महिला के शव के पास से मिला सुसाइड नोट

जांच में जुटी न्यूटाउन थाने की पुलिस
कोलकाता : विधाननगर कमिशनरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के विवेकानंद पल्ली इलाके में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में उसके घर से बरामद किया गया. घटना बुधवार घटी. मृतका की पहचान रेखा राय समद्दार (32) के रूप में हुई है.
सूत्रों के मुताबिक रेखा एक महीने पहले ही आरआर साइड के विवेकानंदपल्ली में आयी थी और किराये का एक मकान लेकर रहने लगी. वह न्यू टाउन में डीएलएफ-2 की किसी प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी में सुरक्षा गार्ड का काम करती थी. बुधवार सुबह उसके पड़ोस के लोगों ने देखा कि घर में सुबह तक लाइट जल रही है. इसके बाद पड़ोसी ने महिला के घर में जाकर देखा तो पता चला कि महिला बिस्तर पर अचेत पड़ी हुई है. घर का दरवाजा खुला हुआ था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. महिला के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पति का परिचय देकर उस महिला के साथ घर में रहे एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version