कोई भी बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं है : ममता

कोलकाता: राज्य में कोई भी बांग्लादेशी घुसपैठियां व शरणार्थी नहीं है. सभी भारतीय नागरिक है. राज्य में रहने वाले सभी नागरिक के पास राशन कार्ड और वोटर है. ये बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बनगांव स्टेडियम में बनगांव के तृणमूल प्रत्याशी कपिलकृष्ण ठाकुर के समर्थन में आयोजित एक जनसभा के दौरान कहीं. उन्होंने भाजपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 8:25 AM

कोलकाता: राज्य में कोई भी बांग्लादेशी घुसपैठियां व शरणार्थी नहीं है. सभी भारतीय नागरिक है. राज्य में रहने वाले सभी नागरिक के पास राशन कार्ड और वोटर है. ये बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बनगांव स्टेडियम में बनगांव के तृणमूल प्रत्याशी कपिलकृष्ण ठाकुर के समर्थन में आयोजित एक जनसभा के दौरान कहीं. उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि यहां कोई भी शरणार्थी नहीं है. किसी को वापस बांग्लादेश भेजने का कोई सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को संविधान के बारे में जानकारी नहीं है, जो ऐसा बोल रहे हैं.

उन्होंने नरेंद्र मोदी को दंगाबाज कह कर उनकी आलोचना की. उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि देश में दंगा फैलाने वाले नेता को गिरफ्तार करना चाहिए. वह किसी भी हालत में बंगाल का विभाजन नहीं होने देगी. उन्होंने अपने तीन साल के सरकार की उपलब्धियों को लोगों को सामने रखा. उन्होंने कहा कि गरीब की इलाज के मदद के लिए फेयर प्राइस की दवा की दुकान खोली गयी है, जहां खुले बाजार की मौजूद दवाएं आधे कीमत पर उपलब्ध है.

उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि के क्षेत्र में भी काफी सुधार हुआ है. किसानों को उनकी फसल का उचित कीमत मिल रही है. मुख्यमंत्री ने यूपीए सरकार की महंगाई और जनविरोधी नीति के लिए कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने इसके बाद मुख्यमंत्री हाबरा के वाणीपुर और देगंगा के बेड़ाचापा के कालेज मैदान में में बारासात लोकसभा केंद्र के प्रत्याशी डॉक्टर काकुली घोष दस्तीदार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. वह इन स्थानों पर हेलीकप्टर से पहुंची. ममता की तीन सभाओं में भारी तादाद में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version