मालदा में महिलाओं ने अवैध शराब के ठेके पर बोला हमला

जमकर तोड़फोड़,ठेके को किया आग के हवाले मौके पर पहुंची पुलिस ने किया स्थिति को नियंत्रित मालदा : अवैध शराब के ठेके के खिलाफ पुलिस में बार-बार शिकायत करने पर भी जब कोई लाभ नहीं हुआ तो गांव की महिलाएं खुद ही लाठी-झाड़ू उठाने पर मजबूर हो गईं. महिलाओं ने अवैध ठेके को तोड़फोड़ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 3:42 AM

जमकर तोड़फोड़,ठेके को किया आग के हवाले

मौके पर पहुंची पुलिस ने किया स्थिति को नियंत्रित
मालदा : अवैध शराब के ठेके के खिलाफ पुलिस में बार-बार शिकायत करने पर भी जब कोई लाभ नहीं हुआ तो गांव की महिलाएं खुद ही लाठी-झाड़ू उठाने पर मजबूर हो गईं. महिलाओं ने अवैध ठेके को तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी. बाद में घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर हालात को काबू में किया. यह घटना गुरूवार दोपहर को मालदा के इंगलिश बाजार थाने के अमृति अंचल के बटतली गांव में घटी. इलाके की महिलाओं का आरोप है कि गांव में काफी दिनों से अवैध शराब का ठेका चल रहा था.
शाम होते ही यहां अंजान लोगों का जमावड़ा लग जाता था. शराब ठेके पर जमा शराबी लोगों से गाली-गलौज और वास्तविक हरकतें करते थे. महिलाओं का उस तरफ आना-जाना भी मुश्किल हो गया था. बार-बार पुलिस को खबर देने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ. इसके चलते उन्हें खुद कदम उठाना पड़ा. इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों की पहचान की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version