कांस्टेबल पर महिला के यौन शोषण का आरोप

कोलकाता : मदद के बहाने रामनगर थाने के कांस्टेबल पर एक महिला के यौनशोषण का आरोप लगा है. आरोप है कि शिकायत की बात सामने आते ही कांस्टेबल का तबादला दूसरे थाने में कर दिया गया है़ आरोपी कांस्टेबल का नाम शेख मुशर्रफ है. वह उत्तर 24 परगना जिले के बनंगाव का रहनेवाला है. इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 3:56 AM

कोलकाता : मदद के बहाने रामनगर थाने के कांस्टेबल पर एक महिला के यौनशोषण का आरोप लगा है. आरोप है कि शिकायत की बात सामने आते ही कांस्टेबल का तबादला दूसरे थाने में कर दिया गया है़ आरोपी कांस्टेबल का नाम शेख मुशर्रफ है. वह उत्तर 24 परगना जिले के बनंगाव का रहनेवाला है. इलाके में उसे मूसा के नाम से लोग जानते हैं.

शिकायत की बात सामने आते ही उसे रामनगर थाने से तमलुक थाने में तबादला कर दिया गया. उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव का रहनेवाला मूसा 2013 से एक ही थाने में काम कर रहा था.

सू्त्रों के अनुसार, पीड़िता का घर रामनगर थाना क्षेत्र के पालधुइया में है़ वह पति के साथ रामनगर में भाड़े के घर में रह रही थी, डेढ़ साल तक साथ रहने के बाद पति उसे छोड़ कर फरार हो गया़ उसके खिलाफ पीड़िता थाने में शिकायत लिखवाने गयी थी, वहीं पर मूसा की नजर उस पर पड़ी़ मदद के बहाने वह महिला के घर में भी आने-जाने लगा़
पीड़िता का आरोप है कि उसने कई बार उसके साथ सहवास किया़ दीघा से लेकर कोलकाता के होटलों में भी रात गुजारा़ आरोप है कि महिला गर्भवती भी हो गयी तो मूसा ने गर्भपात करवा दिया़ फिर शादी की बात कहने पर मूसा ने बताया कि वह शादीशुदा है. पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर धमकी देने लगा़ पीड़िता ने डाक के माध्यम से शिकायत की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इंद्रजीत बसु ने बताया कि शिकायत मिलते ही जांच के आदेश दिये गये हैं.
दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुई बांग्लादेशी बार डांसर

Next Article

Exit mobile version