ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए आइपीएस अधिकारी

बीमा एजेंट बन कर लगाया 1.37 लाख का चूना कोलकाता : आये दिन लोगों के साथ होनेवाली ठगी के मामले को सुलझाने व इससे जुड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए रणनीति तैयार करनेवाले एक आइपीएस अधिकारी ही एक शातिर ठगबाज के शिकार बन गये. इस अधिकारी को फोन कर एक अनजान युवक ने खुद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 5:54 AM
बीमा एजेंट बन कर लगाया 1.37 लाख का चूना
कोलकाता : आये दिन लोगों के साथ होनेवाली ठगी के मामले को सुलझाने व इससे जुड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए रणनीति तैयार करनेवाले एक आइपीएस अधिकारी ही एक शातिर ठगबाज के शिकार बन गये. इस अधिकारी को फोन कर एक अनजान युवक ने खुद को एक नामी कंपनी का बीमा एजेंट बताकर बीमा की वार्षिक रकम बकाया बताकर उनसे एक लाख 37 हजार 464 रुपये अकाउंट में मंगवा लिये. फिर रुपये निकाल कर चंपत हो गया.
घटना पूर्व यादवपुर इलाके के मुकुंदपुर की है. पीड़ित आइपीएस अधिकारी का नाम देवाशीष धर है. इस घटना की शिकायत उन्होंने पूर्व यादवपुर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायत में उन्होंने बताया कि एक युवक खुद को एक नामी कंपनी का बीमा एजेंट बताया. उसने कहा कि उनके बीमा की वार्षिक रकम बकाया है. इसका जल्द भुगतान कर दें, वरना उन्हें फाइन के रूप में मोटी रकम अदा करनी होगी.
यह सुनकर उन्होंने उस एजेंट से उसका अकाउंट नंबर लेकर उसके अकाउंट में एक लाख 37 हजार 464 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये. पीड़ित अधिकारी का आरोप है कि रुपये देने के बावजूद उनके पास बीमा रकम का किस्त जमा करने का कोई मैसेज नहीं आया. इसके बाद उन्होंने उस फोन करनेवाले से संपर्क करना चाहा तो वह फोन भी बंद मिला, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पूर्व यादवपुर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस शातिर ठग का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है.

Next Article

Exit mobile version