छह बच्चे भागे, एक लौटा, लापता बच्चों में दो लड़कियां भी

कोलकाता : परिवार के अनुशासन से तंग आकर छह किशोर घर से भाग गये. घटना रिजेंट पार्क थाना क्षेत्र के पूर्व पुटियारी स्थित नूतनपल्ली के दक्षिण पाड़ा की है. लापता किशोरों के नाम प्रिंस साव (14), देवराज घोष (8), राजदीप जाना (16), अभिजीत सरकार (17), अर्पिता सरकार (12) और प्रिया कर्मकार (13) हैं. सभी रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 5:55 AM
कोलकाता : परिवार के अनुशासन से तंग आकर छह किशोर घर से भाग गये. घटना रिजेंट पार्क थाना क्षेत्र के पूर्व पुटियारी स्थित नूतनपल्ली के दक्षिण पाड़ा की है. लापता किशोरों के नाम प्रिंस साव (14), देवराज घोष (8), राजदीप जाना (16), अभिजीत सरकार (17), अर्पिता सरकार (12) और प्रिया कर्मकार (13) हैं. सभी रविवार देर रात से अपने इलाके से लापता हैं.
इस घटना के एक दिन बाद इनमें से राजदीप जाना को सियालदह जीआरपी की टीम ने सोमवार सुबह 9.30 बजे सियालदह स्टेशन से ढूंढ निकाला. इसके बाद रिजेंट पार्क थाने की पुलिस को सूचित कर उसे घरवालों के हवाले कर दिया गया. जबकि इनके पांच साथियों का अब भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में राजदीप ने बताया कि घरवालों के अनुशासन से परेशान होकर उन लोगों ने घर से भागने की प्लानिंग की.
सभी भागकर बर्दवान जाने वाले थे. रविवार को तय समय पर सभी इलाके से निकले और सियालदह स्टेशन पहुंचे. यहां उनके दोस्तों के साथ वह भी ट्रेन में चढ़ा था. इसी बीच अचानक पानी भरने के लिए वह ट्रेन से नीचे उतरा और दोस्तों से बिछड़ गया, जिसके बाद उसके दोस्त उस ट्रेन से चले गये. इसके बाद स्टेशन में इधर-उधर भटकने के दौरान जीआरपी के जवानों की नजर उस पर पड़ी अौर पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना बयां की.
इसके बाद पुलिस की मदद से उसे घर पहुंचाया गया.इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी का कहना है कि बर्दवान समेत राज्यभर के सभी पुलिस स्टेशनों को इसकी खबर दे दी गयी है. घटना के बाद से लापता बच्चों के परिवार काफी चिंतित हैं. पुलिस जल्द लापता किशोरों का पता लगाकर उन्हें परिवार से मिलाने की पूरी कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version