7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : बढ़ता जा रहा है डायरिया का दायरा, वार्ड-106 भी प्रभावित

स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने पानी में गड़बड़ी होने की पुष्टि की जांच के लिए पानी के सैंपल को स्कूल अॉफ ट्रॉपिकल मेडिसीन व नाइसेड भेजा गया मरीजों के मल की भी हो रही है जांच कोलकाता : दिनोंदिन डायरिया का प्रकोप घटने की बजाय बढ़ढ़ता ही जा रहा है. अब निगम के 106 नंबर वार्ड […]

स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने पानी में गड़बड़ी होने की पुष्टि की

जांच के लिए पानी के सैंपल को स्कूल अॉफ ट्रॉपिकल मेडिसीन व नाइसेड भेजा गया
मरीजों के मल की भी हो रही है जांच
कोलकाता : दिनोंदिन डायरिया का प्रकोप घटने की बजाय बढ़ढ़ता ही जा रहा है. अब निगम के 106 नंबर वार्ड में भी डायरिया फैल गया है. इस महामारी पर अंकुश लगाना विभाग के लिए एक चुनौती बना हुआ है. इसके बावजूद सोमवार को मेयर शोभन चटर्जी ने निगम के पानी को स्वच्छ बताते हुए बेहिचक इस्तेमाल की बात कही थी. इस गैर जिम्मेदाराना बयान का खंडन करते हुए स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो.डॉ अजय चक्रवर्ती ने बताया कि यह प्रमाणित है कि डायरिया, संक्रमण वाले जल के प्रयोग से ही फैलता है. उन्होंने पानी के सैंपल को स्कूल अॉफ ट्रॉपिकल मेडिसीन तथा राज्य सरकार के लेब्रोटरी नाइसेड में जांच के लिए भेजा है.
जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. डॉ चक्रवर्ती ने बाघा जतीन अस्पताल पहुंच कर स्थित का जायजा लिया और उस पर काबू पाने के लिए चिकित्सकों व निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर मरीजों के मल का परीक्षण करने का सुझाव भी दिया. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि कोलकाता एक पुराना शहर है. बढ़ती जरूरतों के अनुसार यहां बदलाव किया जाता है. जैसे गैस, बिजली, टेलीफोन के तार आदि पाइप लाइन ठेकेदारों के द्वारा बिछाए जाते हैं. इस दौरान पानी की पाइप लाइन फट भी जाती है लेकिन हमें जानकारी नहीं मुहैया करायी जाती है. आगे उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि शायद पानी की पाइप लाइन में लिकेज हो गया होगा, इससे पानी प्रदूषित हो रहा है.
चल रही है जांच : मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) श्री अतिन घोष ने कहा कि प्रभावित इलाकों के प्रत्येक घरों से पानी का सैंपल लिया जा रहा है. इसके अलावा बुस्टर पंपिंग स्टेशन, प्रोडक्शन पाइंट, चेक वाल्व से भी नमूना संग्रह किये गये हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे स्थान जहां निकासी व पानी के पाइप लाइन आस पास स्थित हैं, वैसे स्थान से भी नमूनों को संग्रह किया गया है.
नये मामले : डायरिया का प्रकोप अब महानगर के 106 नंबर वार्ड में भी फैल गया है. इस वार्ड के हालतू व पूर्वाचल के निवासी भी डायरिया की चपेट में हैं. इस वार्ड में भी धापा व जय हिंद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति की जाती है.
मंगलवार को छह वार्डों के 173 लोग अस्पताल पहुंचे
श्री घोष ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे तक छह वार्डों के करीब 173 लोग अस्पताल पहुंचे थे. इनमें से एक व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल किया है. वहीं अब तक अस्पताल में 42 मरीज इलाज चल रहा हैं. वहीं करीब 32 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.
अस्पताल में बढ़ रही है मरीजों की संख्या
99 नंबर वार्ड के पार्षद देवाशीष मुखर्जी ने बताया कि बाघाजतीन अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. एक बेड पर दो- दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक करीब 135 लोग अस्पताल के आपातकालीन विभाग पहुंचे थे जिनमें 10 मरीजों को भरती कराया गया है . उधर, बेलियाघाटा आइडी हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ यूके भद्र ने बताया कि अस्पताल में प्रभावित इलाकों के करीब 10 मरीजों को भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें