कोलकाता : बड़ाबाजार से 41 लाख का सोना लेकर जा रहा था बिहार
कोलकाता : बड़ाबाजार से अवैध तरीके से सोना लेकर बिहार लेकर जा रहे एक व्यक्ति को पोस्ता थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवक का नाम मोहम्मद शकील (35) है. वह बिहार के सिवान का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि अवैध तरीके से महानगर के बड़ाबाजार […]
कोलकाता : बड़ाबाजार से अवैध तरीके से सोना लेकर बिहार लेकर जा रहे एक व्यक्ति को पोस्ता थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवक का नाम मोहम्मद शकील (35) है. वह बिहार के सिवान का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि अवैध तरीके से महानगर के बड़ाबाजार से बिहार सोना की सप्लाई होने वाली है. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम गुप्त तरीके से संदिग्धों पर निगरानी रखे हुए थी. अचानक एक व्यक्ति की हरकतों पर संदेह होने पर पुलिस की टीम ने उसे पकड़कर उसके पास सामान की तलाशी ली. जिसपर बैग से 1.39 किलो सोना बरामद किया गया. जब्त सोना की कीमत बाजार में 41 लाख रुपये है. इससे संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दबोचे गये आरोपी को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.