अब मेयर और कांग्रेस के विधायक से मांगी रंगदारी
सिलीगुड़ी. जारी है धमकी भरा खत देने का ‘खेल’ दोनों के घर भी आया धमकी भरा पत्र बदमाशों ने पांच लाख रुपये की मांगी रंगदारी रूद्रनाथ और प्रवीण को दी गयी दो दिनों की मियाद खत्म किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं, दोनों ने ली राहत की सांस सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में जान से […]
सिलीगुड़ी. जारी है धमकी भरा खत देने का ‘खेल’
दोनों के घर भी आया धमकी भरा पत्र
बदमाशों ने पांच लाख रुपये की मांगी रंगदारी
रूद्रनाथ और प्रवीण को दी गयी दो दिनों की मियाद खत्म
किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं, दोनों ने ली राहत की सांस
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में जान से मारने की धमकी भरा खत भेजकर रंगदारी मांगने का खेल अब सिर चढ़ कर बोलने लगा है. तृणमूल व भाजपा के बाद अब शहर के माकपा विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य व माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार के घर भी धमकी भरा खत पहुंचा है. सिलीगुड़ी के प्रमुख चारों राजनीतिक पार्टियों के कद्दावर नेताओं को धमकी भरा खत मिलने से शहर का राजनीतिक पारा गर्म है. वहीं कुछ लोग इसे किसी सिरफिरे की कारस्तानी बता रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को तृणमूल नेता डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य व सिलीगुड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को धमकी भरा एक खत डाक से मिला था. उस खत में दो बैंक अकाउंट देकर बदमाशों ने पांच-पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. अन्यथा उनके परिवार के सदस्यों को या उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
ठीक उसी प्रकार का खत अब सिलीगुड़ी के माकपा विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य व दार्जिलिंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालाकार को भी मिला है. इन्हें मिलने वाले खत के लिफाफे पर भी भेजने वाले का नाम राकेश कुमार ही है. खत के भीतर सुरेंद्र कुमार के नाम पर आईसीआइसीआइ व एसबीआइ के दो बैंक अकाउंट नंबर दिये गये हैं. दो दिन के भीतर पांच लाख रुपये जमा कराने को कहा गया है. अन्यथा परिवार या उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. खत मिलते ही मेयर अशोक भट्टाचार्य व कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार ने सिलीगुड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर,तृणमूल नेता डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य व भाजपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को मिली धमकी की मियाद पूरी हो गयी. हालांकि पुलिस को अबतक कुछ ठोस हाथ नहीं लगा है. पुलिस को यह मामला काफी पेंचिदा लगने लगा है. बैंक खाता धारकों को फंसाने की भी साजिश हो सकती है. पुलिस की जांच की गाड़ी इसी दिशा में भी चल पड़ी है. हालांकि दोनों खाता धारकों से पूछताछ में कुछ सामने नहीं आया है. पुलिस उन पर नजर रख रही है.
अब मेयर व कांग्रेस…
धमकी के दो दिन बीत जाने के बाद सिलीगुड़ी के पूर्व तृणमूल विधायक व वर्तमान में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल व उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ. रूद्रनाथ भट्टाचार्य के चेहरे पर मुस्कुराहट लौटी है. सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की परेशानी भी थोड़ी कम हुयी है.
लेकिन दोनों मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने बताया कि धमकी भरे खत में पांच लाख रुपये बैंक खाते में जमा कराने के लिए दो दिन की मोहलत दी गयी थी. दो दिन तो गुजर गये. अब फिर से ना तो कोई चिट्ठी मिली है और ना ही फोन कॉल आया है.वहलोग पुलिस से लगातार संपर्क में हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि वे धमकी देने वाले को एक बार जरूर देखना चाहेगें. खत भेजने वाले का मकसद जानना आवश्यक है.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार की दोपहर एक ही तरह का धमकी भरा खत तृणमूल नेता डॉ. रूद्रनाथ भट्टाचार्य व सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल से पांच लाख रुपये की मांग कर जान से मारने की धमकी भरा खत उनके आवास पर भेजा गया था. खत भेजने वाले ने लिफाफे पर अपना नाम राकेश कुमार व पता प्रधाननगर लिखा था. जिस बैंक खाते में रुपये जमा करने की बात कही गयी थी वह राजेंद्र कुमार का बताया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस घटना ने शहर का राजनीतिक माहौल भी गर्म कर दिया है. हालांकि धमकी के दो दिन गुजरने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
पुलिस का सिर भी चकराया
इधर, पुलिस भी इस मामले को अच्छे से समझ नहीं पा रही है. धमकी वाले खत में सुरेंद्र कुमार के नाम पर जो दो बैंक अकाउंट नंबर दिये गये थे पुलिस ने उसे खंगाला है. वह दोनों अकाउंट नंबर शहर के किसी व्यवसायी के नाम पर है. हालांकि धमकी भरे खत से उस व्यवसायी के संबंध होने के पुख्ता सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.
पुलिस व्यवसायी की गतिविधि पर लगातार नजर रख रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे खत भेज कर बैंक खाता धारक व्यवसायी को फंसाने की साजिश रचने की भी संभावना है. इस दिशा में भी जांच की जा रही है. हालांकि लिफाफे पर लिखा नाम राकेश कुमार अभी भी पुलिस के रडार से दूर है. सूत्रों के अनुसार हो सकता है कि उस व्यवसायी के साथ आरोपियों की रंजिश रही हो और उसे फंसाने की पूरी साजिश रची गयी हो.
क्या कहते हैं पुलिस कमिश्नर
इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि धमकी भरे खत में दर्ज दोनों बैंक अकाउंट की जांच की गयी है. वह किसी और के नाम पर है. धमकी भरे खत के पीछे कुछ और भी रहस्य होने की संभावना है.
धमकी देने वाला अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है
पुलिस ने दोनों बैंक खातों को खंगला
बड़े व्यवसायी के नाम पर है दोनों खाता
व्यवसायी को फंसाने की भी हो सकती है कोशिश
क्या कहा मेयर व कांग्रेस विधायक ने
इस संबंध में मेयर अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि यह एक गंभीर साजिश है. खत मिलते ही पुलिस को जानकारी दी गयी है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर खत भेजने वाले को सामने लाये. वहीं कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार ने इस खत को तवज्जो नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि यह किसी सिरफिरे का काम लगता है. पुलिस को जानकारी दी गयी है.