मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ गैंगरेप, दरिंदों ने यौनांग में डाला रॉड

बालुरघाट : दिल्ली के निर्भया कांड जैसी घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी के देहाबंद इलाके में घटी है. 28 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप के बाद लोहे का रॉड उसके यौनांग में घुसाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पहले तो पुलिस ने मामले को दबाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 2:01 AM

बालुरघाट : दिल्ली के निर्भया कांड जैसी घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी के देहाबंद इलाके में घटी है. 28 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप के बाद लोहे का रॉड उसके यौनांग में घुसाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पहले तो पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन लोगों के दबाव में आकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस जघन्य घटना से इलाके में भारी तनाव व्याप्त है. शांति बनाये रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.

जानकारी मिली है कि युवती के माता-पिता की लगभग 14 साल पहले मौत हो चुकी है. सात-आठ साल पहले युवती की बिहार में शादी हुई थी. बाद में किसी कारणवश वह मानसिक रूप से बीमार हो गयी. तब से वह देहाबंद के घाटपाड़ा इलाके के घर में रहती थी. पड़ोसियों व स्थानीय लोगों की मदद से उसका खाना पीना चलता था. शिवरात्रि को लेकर कई दिनों से इटाहार ब्लॉक के पतिराम पुर श्रीमती नदी के किनारे बाउल गान कार्यक्रम चल रहा था. घर के पास ही आयोजित उस कार्यक्रम में वह युवती भी गयी थी.
रात को उसे कुछ लोग मेला परिसर से उठाकर पास में पुल के नीचे एक खेत में ले गये.वहीं उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. लड़की के चिल्लाने से आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. इसके बाद घटनास्थल पर कुशमंडी व हरिरामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने नाजुक हालत में युवती को रायगंज अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि रामप्रसाद शर्मा नामक एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
खबर पाकर घटनास्थल पर कई आदिवासी संगठन के नेता भी पहुंच गए. भारी संख्या में गुस्साए आदिवासी भी पहुंचे. इनलोगों ने जमकर हंगामा किया. इनको पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर किसी तरह से शांत कराया. इनलोगों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.
गंगारामपुर महकमा पुलिस अधिकारी विपुल बनर्जी ने बताया कि उनलोगों ने लड़की को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया. उसी की जुबान से रामप्रसाद शर्मा का नाम सुनकर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version