सीसीटीवी की मदद से दो छिनताईबाज गिरफ्तार
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री में दो दिन पहले एक व्यक्ति के हाथ से नकदी व दस्तावेज समेत पर्स की छिनताई के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे दो छिनताईबाज को गिरफ्तार किया है. उनके पास से छिनताई के नकदी समेत दस्तावेज बरामद किये गये है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुकुमार हाइत (30) […]
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री में दो दिन पहले एक व्यक्ति के हाथ से नकदी व दस्तावेज समेत पर्स की छिनताई के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे दो छिनताईबाज को गिरफ्तार किया है. उनके पास से छिनताई के नकदी समेत दस्तावेज बरामद किये गये है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुकुमार हाइत (30) और अजय मंडल (18) हैं. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार सुकुमार और अजय दोनों सागर मान्ना रोड निवासी है. पीड़ित व्यक्ति का नाम कल्याण भौमिक है. वह पर्णश्री के काजीपाड़ा का रहनेवाला है. गत 17 फरवरी को उससे छिनताई कर ली गयी थी. वह सुबह उक्त इलाके से गुजर रहा था, तभी अचानक दो बदमाश उसके हाथ से नकदी छह हजार रुपये व दस्तावेज समेत पर्स छीन कर फरार हो गये थे.