19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन कर सकेंगे मेडिकल में दाखिले की तैयारी

कोलकाता: हेल्थ केयर सॉल्यूशंस कंपनी मैकुला हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने इंट्रेसबुक नामक सेल्फ स्टडी पोर्टल को लांच किया है. इसका उद्देश्य लोगों की पहुंच के भीतर मेडिकल और डेंटल में प्रवेश के लिए परीक्षा की तैयारी करवाना है. इस संबंध में कंपनी के टेक्नो डोमेन इंट्रेंस बुक के सीइओ डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया […]

कोलकाता: हेल्थ केयर सॉल्यूशंस कंपनी मैकुला हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने इंट्रेसबुक नामक सेल्फ स्टडी पोर्टल को लांच किया है. इसका उद्देश्य लोगों की पहुंच के भीतर मेडिकल और डेंटल में प्रवेश के लिए परीक्षा की तैयारी करवाना है.

इस संबंध में कंपनी के टेक्नो डोमेन इंट्रेंस बुक के सीइओ डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि इंट्रेंस बुक के माध्यम से हम जन साधारण के लिए मेडिकल और डेंटल दोनों के लिए किफायती पीजी प्रिपरेटरी विषयवस्तु की पेशकश करेंगे. इसमें मेडिकल और डेंटल दोनों स्ट्रीम में पीजी में दाखिला लेने के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध है.

विषय के अतिरिक्त नोट्स और संबंधित जानकारी के अलावा न सिर्फ सही उत्तरों के लिए बल्कि गलत जवाबों के लिए भी व्यापक व्याख्या प्रदान करता है. संपूर्ण अध्ययन पोर्टल को वर्ष, विषय, टॉपिक और सब टॉपिक/ परिस्थिति अनुसार एमसीक्यू के आधार पर डिजाइन किया गया है.

इंट्रेंस बुक के विकास व प्लानिंग विभाग के सीइओ थापा भट्टाचार्य ने कहा कि यह शिक्षा के खर्च को कम करने का हमारा विनम्र प्रयास है. हम व्यापक स्तर पर समाज के सभी वर्गो तक इसे उपलब्ध कराना चाहते हैं. इस पोर्टल के विषय वस्तुओं को तैयार करने में 100 से अधिक डॉक्टरों से सलाह ली गयी है, जिन्हें स्पेशियलिटी के अनुसार अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों का प्रमाणन प्राप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें