प्रधानमंत्री के रुप में मोदी एक तबाही : बुद्धदेव
बारुईपुर (पश्चिम बंगाल) : माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बुद्धदेव भट्टाचार्य ने आज कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो यह विनाशकारी होगा. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ चाहता है कि देश में केवल हिंदू रहें. भट्टाचार्य ने यहां एक रैली में कहा, नरेन्द्र मोदी का भरोसा […]
बारुईपुर (पश्चिम बंगाल) : माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बुद्धदेव भट्टाचार्य ने आज कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो यह विनाशकारी होगा. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ चाहता है कि देश में केवल हिंदू रहें.
भट्टाचार्य ने यहां एक रैली में कहा, नरेन्द्र मोदी का भरोसा नहीं करें. तबाही होगी. चुनाव परिणामों के बाद अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वापस भेजे जाने संबंधी मोदी के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, आरएसएस कहता है कि भारत में केवल हिंदू रहेंगे हम कहते हैं कि इससे बडी विपत्ति आएगी. क्या हिंदू पागल हो गए हैं कि वह मोदी को लाएंगे.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर अपना निशाना लगाते हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआत में ममता बनर्जी मोदी के खिलाफ नहीं बोल रही थीं लेकिन काफी देर से उन्होंने उसके खिलाफ बोलना शुरु किया.
उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा, हमें उनका भरोसा नहीं है. उन्होंने मोदी को फूल भेजे थे. क्या कभी उन्होंने इस बात को माना कि यह गलत था. केंद्र की संप्रग 1 सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली पार्टी माकपा के नेता ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस संप्रग 2 सरकार में रही और उसने ईंधन की कीमतों को नियंत्रण मुक्त करने का समर्थन किया.
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर यह भी आरोप लगाया कि वह बैठक स्थलों पर हेलिकाप्टर से जा रही हैं. उन्होंने हैरानी जतायी कि उनकी हेलिकाप्टर उडानों का खर्चा कौन वहन कर रहा है. भट्टाचार्य ने दावा किया, हम स्थलों पर जाने के लिए सडक से जा रहे हैं या ट्रेन पकड रहे हैं. हमारे पास इतना पैसा नहीं है. हम बुरे धन को हाथ भी नहीं लगाते हैं. उन्होंने कहा कि 16वीं लोकसभा में न तो कांग्रेस और न ही भाजपा को सत्ता में आना चाहिए.