बेटे की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

हुगली : बालागढ़ थाना अंतर्गत सीजा कमालपुर ग्राम पंचायत के हाथीकांदा नामक गांव में पांच वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि बेटे की हत्या के बाद उसकी मां अलका बर्मन भी आत्महत्या करने जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 3:27 AM

हुगली : बालागढ़ थाना अंतर्गत सीजा कमालपुर ग्राम पंचायत के हाथीकांदा नामक गांव में पांच वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि बेटे की हत्या के बाद उसकी मां अलका बर्मन भी आत्महत्या करने जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बच्चे का नाम राज बर्मन (5) है. वह एक स्थानीय प्राथमिक विद्यालय का छात्र था.

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह मंगलवार को भी राज स्कूल समाप्त होने पर अपने घर पहुंचा. उस समय घर में उसकी मां अल्का बर्मन के आलावा कोई भी नहीं था.

राज के घर से अचानक चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राज की मां अलका धारदार हंसुआ लिए खड़ी थी और खून से लथपथ राज जमीन पर गिरा पड़ा था. ग्रामीणों ने अलका को पकड़कर पुलिस को खबर दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अलका को हिरासत में ले लिया एवं राज के शव को पोस्टमार्टम के लिए चुचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version