10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने छापामारी कर जब्त की 15 चोरी की बाइक

तीन आरोपियों से पूछताछ के बाद मिला सुराग पुलिस की अन्य स्थानों पर भी छापेमारी जारी कूचबिहार : कूचबिहार जिला पुलिस ने बुधवार को 15 चोरी की बाइक जब्त कर लिया है. तीन दिनों पहले गिरफ्तार तीन बाइक चोरों से पूछताछ के बाद पुलिस को सुराग मिला और ये बरामदगी हुई. कूचबिहार पुलिस लाइन में […]

तीन आरोपियों से पूछताछ के बाद मिला सुराग

पुलिस की अन्य स्थानों पर भी छापेमारी जारी
कूचबिहार : कूचबिहार जिला पुलिस ने बुधवार को 15 चोरी की बाइक जब्त कर लिया है. तीन दिनों पहले गिरफ्तार तीन बाइक चोरों से पूछताछ के बाद पुलिस को सुराग मिला और ये बरामदगी हुई. कूचबिहार पुलिस लाइन में जिला पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.
उन्होने बताया कि कूचबिहार जिले के पुंडीबाड़ी, घोकसाडांगा सहित विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर इन्हे पकड़ा गया है. तीन लोगों के पास से एक स्कूटी समेत 15 बाइक बरामद की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.इसके अलावा और भी कई स्थानों पर छापामारी की जा रही है.
आरोपी रिपन सरकार, जयनाल हुसैन, अर्पण सरकार तीनों पुंडीबाड़ी इलाके के निवासी बताये गये है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस के पास कुछ दिनों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह की खबर आ रही थी. पुलिस की ओर से दो टीमें बनाकर छापेमारी की गयी.
इन तीन लोगों को तीन दिनों पहले गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद बाइकों को बरामद किया गया. रिपन व जयनाल के पास से 5 व अर्पण के पास से 1 स्कूटी एवं 9 बाइक बरामद हुए हैं. चोरी के बाद इन बाइकों को बांग्लादेश सहित अन्य राज्यों में बेचे जाने की योजना थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया की फिलहाल छापेमारी जारी रहेगी. मामले की छानबीन चल रही है. ताकि मामले से जुड़े और लोगों का पता लगाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें