अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
साॅल्टलेक के एक फ्लैट में छापेमारी के बाद मिले गिरोह के सारे सुराग 1.1 किलो चरस, 13 मोबाइल, एक चार पहिया वाहन और 23 हजार 855 रुपये जब्त कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कोलकाता यूनिट ने बंगाल से लेकर झारखंड तक फैले अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार […]
साॅल्टलेक के एक फ्लैट में छापेमारी के बाद मिले गिरोह के सारे सुराग
1.1 किलो चरस, 13 मोबाइल, एक चार पहिया वाहन और 23 हजार 855 रुपये जब्त
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कोलकाता यूनिट ने बंगाल से लेकर झारखंड तक फैले अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1.1 किलो चरस, 13 मोबाइल, एक चार पहिया वाहन (वागन आर कार) और 23 हजार 855 रुपए जब्त किये गये हैं. जब्त किये गये ड्रग्स की कीमत करीब नौ लाख रुपये है. गिरफ्तार छह लोगों के नाम राहुल सिंह, चिरंजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार सिंह, दिनेश कुमार और मोहम्मद मोनाजीर अख्तर हैं. इन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
सूत्रों के मुताबिक कोलकाता यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर साल्टलेक के सेक्टर चार के सुकांतनगर में चिरंजीव कुमार के फ्लैट में मंगलवार को छापेमारी की. इस दौरान उसके साथ-साथ कुल गैंग के पांच सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. फिर छठे के बारे में पता चला और बुधवार को छठे आरोपी राहुल कुमार सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि ड्रग्स हिमाचल प्रदेश के कुलू से लाये गये थे.
एनसीबी, कोलकाता यूनिट के अधिकारी ने बताया कि राहुल झारखंड के धनबाद का और रोहित पश्चिम मिदनापुर के रहनेवाले हैं. दिनेश महानगर में ड्रग्स सप्लायर व सेल्समैन के तौर पर जुड़ा था. मोनजीर मनी मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था.