छात्रा के यौन शोषण के आरोपी को जेल हिरासत

हावड़ा कोर्ट के बाहर भाजपा समर्थकों ने किया प्रदर्शन हावड़ा : बेलूड़ स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार बापी दास को पुलिस ने गुरुवार को हावड़ा जिला अदालत में पेश किया. कोर्ट ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया. हावड़ा सिटी पुलिस को भनक मिली थी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:58 AM

हावड़ा कोर्ट के बाहर भाजपा समर्थकों ने किया प्रदर्शन

हावड़ा : बेलूड़ स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार बापी दास को पुलिस ने गुरुवार को हावड़ा जिला अदालत में पेश किया. कोर्ट ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया. हावड़ा सिटी पुलिस को भनक मिली थी कि पेशी के दौरान भाजपा समर्थक आरोपी की पिटाई कर सकते हैं. इस कारण कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. पेशी के लिए आरोपी बापी को दूसरे गेट से कोर्ट लाया गया.
सुरक्षा के मद्देनजर सभी गेट बंद कर दिये गये थे. उधर, भाजपा समर्थकों ने कोर्ट के गेट से बाहर प्रदर्शन किया. वे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. ज्ञात हो कि बेलूड़ प्राइमरी गर्ल्स स्कूल में द्वितीय कक्षा की एक छात्रा ने बुधवार को अपने परिजनों को बताया कि विद्यालय का सुरक्षाकर्मी बापी दास उसके साथ अश्‍लील हरकत करता है. इसके बाद छात्रा के अभिभावक स्कूल पहुंचे और अन्य अभिभावकों को भी यह बात बतायी. स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की.
तब खुलासा हुआ कि बापी दास अन्य छात्राओं के साथ भी ऐसी हरकत कर चुका है. इससे गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में जमकर प्रदर्शन एवं प्रधानाध्यापिका का घेराव किया. अभिभावकों ने बापी दास की पिटाई भी की. प्रधानाध्यापिका को हटाने की मांग करते हुए जीटी रोड जाम भी किया था.

Next Article

Exit mobile version