हुगली में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
हुगली : प्रेमिका की आत्महत्या की खबर पाकर प्रेमी ने भी की आत्महत्या कर ली. इस घटना से दोनों जगहों पर मातम फैल गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले प्रेमिका ने आत्महत्या की बाद में इसकी खबर जब प्रेमी को लगा तो उसने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पहली घटना भद्रेश्वर की है जबकि […]
हुगली : प्रेमिका की आत्महत्या की खबर पाकर प्रेमी ने भी की आत्महत्या कर ली. इस घटना से दोनों जगहों पर मातम फैल गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले प्रेमिका ने आत्महत्या की बाद में इसकी खबर जब प्रेमी को लगा तो उसने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पहली घटना भद्रेश्वर की है जबकि दूसरी घटना सिंगूर थाना क्षेत्र की है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भद्रेश्वर के बेचारा इलाके की रहनेवाली सुष्मिता घोष (22) के साथ सिंगूर नवापाड़ा के रहनेवाले संतु गुचैत का प्रेम संबंध था, लेकिन संतु विवाहित है, यह बात सुष्मिता को पता नहीं थी. इसकी जानकारी मिलते ही सुष्मिता मानसिक तौर पर अस्वस्थ रहने लगी और गुरुवार तड़के उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यह खबर संतु को लगते ही उसने भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.