गर्भपात कराने गयी महिला की मौत, परिजनों का हंगामा
कोलकाता : अस्पताल की लापरवाही से गर्भपात कराने गयी महिला की मौत की मौत होने का आरोप लगा है. गुरुवार को एसएसकेएम अस्पताल में षष्ठी सरदार (27) नामक एक महिला की मौत का खबर गरियाहाट पुलिस को मिली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार षष्ठी को उसके पति भास्कर सरदार ने परिवार सेवा क्लिनिक […]
कोलकाता : अस्पताल की लापरवाही से गर्भपात कराने गयी महिला की मौत की मौत होने का आरोप लगा है. गुरुवार को एसएसकेएम अस्पताल में षष्ठी सरदार (27) नामक एक महिला की मौत का खबर गरियाहाट पुलिस को मिली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार षष्ठी को उसके पति भास्कर सरदार ने परिवार सेवा क्लिनिक से यहां लाकर भर्ती कराया था. वह चार माह की गर्भवती थी.
उसे गर्भपात कराने के लिए नाकतला के नेताजी नगर स्थित परिवार सेवा क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. वह पहले से ही दो बच्चों की मां थी. उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद उसे गरियाहाट स्थित अन्य शाखा में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि यहां नर्स ने उसे गर्भपात करने के लिए दवा दी थी.
इसके बाद उसकी स्थिति और बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे तत्काल एसएसकेएम में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने परिवार सेवा क्लिनिक के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया. उनका आरोप है कि चिकित्सा में लापरवाही की वजह से ही यह घटना हुई.