अफीम के पौधों से निकाल रहा था दूध, भागने पर पुलिस ने पकड़ा
जोधपुर : मंडोर पुलिस ने पालड़ी मांगलियान गांव में शुक्रवार की रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान में हो रही अफीम की खेती पकड़ी. यहां से पुलिस ने 2147 पौधे बरामद किये है. आरोपी उस वक्त पौधों से दूध निकाल रहा था और पुलिस को देख कर भागने लगा. पीछा कर उसे गिरफ्तार […]
जोधपुर : मंडोर पुलिस ने पालड़ी मांगलियान गांव में शुक्रवार की रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान में हो रही अफीम की खेती पकड़ी. यहां से पुलिस ने 2147 पौधे बरामद किये है. आरोपी उस वक्त पौधों से दूध निकाल रहा था और पुलिस को देख कर भागने लगा. पीछा कर उसे गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया.
एसीपी मंडोर मोटाराम ने बताया कि पालड़ी मांगलियान गांव में रहनेवाले छोटूराम, पुत्र बुधाराम जाट के द्वारा अफीम की खेती किये जाने की जानकारी मिली. इस पर मंडोर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा, एसआइ उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल अमरसिंह, गणपत सिंह, कांस्टेबल सुशीला, लक्ष्मणसिंह आदि ने छोटूराम के मकान पर रेड की.
वह उस वक्त अफीम के पौधे से दूध निकाल रहा था. पुलिस आते देख वह भाग गया. मगर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. मंडोर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मकान के एक हिस्से में उसने दीवारें ऊंची कर रखी थीं. इसकी आड़ में अफीम की खेती कर रहा था. वह पिछले तीन माह से यह काम कर रहा था. पुलिस ने यहां से 2147 पौध अफीम के बरामद किये हैं. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया.