डेढ़ लाख के नकली नोटों संग एक गिरफ्तार

मालदा: डेढ़ लाख के नकली नोटों के साथ वैष्णवनगर थाना अंतर्गत गोलापगंज आउटपोस्ट पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. रात साढ़े 10 बजे के आसपास वैष्णवनगर थाना के गोलापगंज ग्राम पंचायत के गोआलपाड़ा इलाके से समीउल शेख (23) नामक एक व्यक्ति को डेढ़ लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 9:10 AM

मालदा: डेढ़ लाख के नकली नोटों के साथ वैष्णवनगर थाना अंतर्गत गोलापगंज आउटपोस्ट पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. रात साढ़े 10 बजे के आसपास वैष्णवनगर थाना के गोलापगंज ग्राम पंचायत के गोआलपाड़ा इलाके से समीउल शेख (23) नामक एक व्यक्ति को डेढ़ लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार व्यक्ति कालियाचक थाना के चरिअनंतपुर गांव का रहनेवाला है. उसके पास से 500 के 200 नोट व एक हजार के 50 नोट बरामद किये गये. पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ने कहा कि समीउल नकली नोटों के साथ गोवालपाड़ा बस स्टैंड के पास गाड़ी का इंतजार कर रहा था. वह मालदा स्टेशन जाने की फिराक में था.

पूछताछ के क्रम में समीउल ने कई खुलासे किये हैं. जांच की खातिर सबकुछ अभी नहीं बताया जा सकता है. गिरफ्तार युवक नकली नोटों के कैरियर के तौर पर काम करता था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version